आयुष व खद्य सुरक्षा राज्य मंत्री डा. दयाशंकर मिश्रा दयालू ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत नछत्र शाला का किया उदघाटन

भास्कर न्यूज़ एजेंसी

29 सितंबर 2022

आयुष व खद्य सुरक्षा राज्य मंत्री डा. दयाशंकर मिश्रा दयालू ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत नछत्र शाला का किया उदघाटन

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)आज गंज जलालाबाद मे जूनियर हाई स्कूल गंज जलालाबाद मे पढ़ने वाले बच्चों के लिए राज्य सरकार की स्कीम सर्व शिक्षा अभियान के तहत एक नछत्र शाला का उद्घाटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग डॉक्टर दयाशंकर मिश्रा (दयालू) ने किया। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 350 से अधिक स्कीम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडने का काम करने वाले ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित को मंत्री ने धन्यवाद देते हुए कहा कि वह राज्य सरकार से प्रयास कर अधिक से अधिक योजनाओं को गांव व क्षेत्र के लोगो तक पहुंचाने का काम करेंगे। वह चाहे स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या हो या पेयजल की समस्या या शिक्षा की व्यवस्था हो या रोड की समस्या या विधुत समस्या सभी समस्याओं का हल ग्राम गंज जलालाबाद मे किया जाएगा जिसका जीता जागता उदाहरण पानी की टंकी, पावर हाउस,  राजकीय विद्यालय, सीसी रोड, पीएचसी अस्पताल की सुविधाएं है जो गंज जलालाबाद मे है। मंत्री ने अपने भाषण मे गंज जलालाबाद की पीएचसी मे एक आयुर्वेद स्टाफ की जल्द से जल्द नियुक्ति के लिए कहा व सामाजिक विकास की दिशा में काम करने के लिए प्रधान व ग्रामवासियों को  धन्यवाद दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय किसान मोर्चा के मंत्री अखिलेश कटियार व मंडल अध्यक्ष बाबा शिवराज सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता अभय शंकर शुक्ल व  खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाष श्रीवास्तव, प्रधान अभिषेक दीक्षित, स्पर्श दीक्षित, नवीन तिवारी आदि लोगो ने मंत्री डॉ० दयाशंकर मिश्र का भव्य स्वागत समारोह किया।