Bhaskar News Agency
Oct.17,2019
हरदोई(लक्ष्मी कान्त पाठक). जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जनपद के ग्राम प्रधानों को दीपावली की शुभकामनायें देते हुए अवगत कराया है कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्र्तगत सूचीबद्व लाभार्थियों एवं जिन लाभार्थियों को मा0 प्रधानमंत्री जी का पत्र प्राप्त हुआ है और उनके गोल्डन कार्ड का पंजीकरण 18 से 24 अक्टूबर 2019 तक किया जायेगा तथा इस योजना का लाभ पाने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है और यह पंजीकरण निकटवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क तथा जनसेवा केन्द्र पर 30 रू0 लेकर किया जायेगा। उन्होने कहा है कि इस योजना के आच्छादित होने वाले लाभार्थी अपने क्षेत्र से संबंधित एएनएम व आशा से विस्तृत जानकारी करके सुगमता पूर्वक पंजीकरण करा सकते है और पंजीकरण हेतु लाभार्थी को राशन कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री जी का पत्र एवं अपनी फोटो लाना अनिवार्य है तथा गोल्डन कार्ड का वितरण आश् ाा के माध्यम से लाभार्थियों को पंजीकरण के कुछ दिनों बाद करा दिया जायेगा।
उन्होने ग्राम प्रधानों से कहा है कि ग्राम के प्रथम सम्मानित व्यक्ति होने के कारण आपका यह दायित्व बनता है कि आपके ग्राम के सभी व्यक्ति स्वस्थ निरोगी रहें, यह तभी सम्भव है जब आपके माध्यम से सभी पात्रों का पंजीकरण होकर गोल्डन कार्ड प्राप्त हो जाये और इस योजना के अन्तर्गत जितने परिवार लाभान्ति होगें उतने घरों में स्वस्थ दीवाली होगी, इसलिए आपसे अपील है कि पंजीकरण की तिथि, स्थान आदि की जानकारी हेतु अपनी ग्राम पंचायत में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें, जिससे कि स्वस्थ भारत-निरोग भारत की प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना साकार हो सके।