Bhaskar News Agency
Nov 24, 2019
फर्रुखाबाद – फर्रुखाबाद बीती रात नगर के मसेनी चौराहा स्थित नटराज हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान युवती पार्वती की मौत हो जाने पर परिवार में कोहराम मच गया गुस्साए परिजनों ने मारपीट कर अस्पताल में तोड़फोड़ की पुलिस ने देर रात अस्पताल में बंधक बनाए गए 3 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया। थाना जहानगंज के ग्राम डिपिन निवासी रमेश पुत्र मानसिंह थाना नबावगंज के ग्राम पहाड़पुर निवासी भूरे पुत्र राजेंद्र सिंह एवं थाना अमृतपुर के ग्राम नगला खुशाली निवासी सिंटू सिंह पुत्र ननकू को पुलिस कोतवाली ले गई
रमेश अस्पताल में वार्ड बॉय तथा अन्य दोनों कर्मचारी देख रेख का काम करते थे रमेश को 20 दिन पूर्व भूरे को 15 दिन पूर्व तथा चिंटू को 2 दिन पूर्व ही 2500 से 2000 रुपये में रखा गया था घटियाघाट रोड प्रकाश कोल्ड स्टोरेज के निकट रहने वाले देश प्रेमी गिहार हार की 28 वर्षीय पत्नी पार्वती को प्रसव होना था आशा सरिता पार्वती को बीते दिन लिंजीगंज अस्पताल ले गयी वहां डाक्टर न होने पर पार्वती को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया
लेकिन लालची आशा पार्वती को नटराज हॉस्पिटल ले गई वहां के डॉक्टर ने नॉर्मल डिलीवरी कराने का वायदा किया रात 10 बजे परिजनों से कहा गया कि महिला का ऑपरेशन होगा तो परिजनों ने महिला को ले जाने के लिए कहा परिजनों को बताया गया कि महिला को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया गया है ऑपरेशन के दौरान महिला ने पुत्र को जन्म दिया देर रात महिला की हालत गंभीर बताकर उसे एंबुलेंस में डाल दिया गया
जब परिजनों ने पार्वती को मृत देखा तो घरवालों में जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया गुस्साए आधा सैकडा लोगों ने अस्पताल में हमला बोल दिया कर्मचारियों की पिटाई का उन्हें कमरे में बंद कर दिया और अस्पताल में तोड़फोड़ की सूचना
फर्रुखाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जारी कर दी है रजिस्ट्रेशन नटराज हॉस्पिटल रजिस्ट्रेशन ना होने के बावजूद भी मरीज भर्ती किए जा रहे हैं जबकि पूरा मसेनी चौराहा हॉस्पिटलों की भरमार है किसी भी हॉस्पिटल में कोई भी एमबीबीएस नहीं बैठता है उसके बावजूद भी फर्रुखाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रहमों करम पर चल रहे हैं हॉस्पिटल योगी सरकार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी का भ्रष्टाचार जारी है