Bhaskar News Agency
Nov 17, 2019
- कोतवाली देहात के भरथीपुर गांव मे फटा सिलेंडर।
सुलतानपुर (शिव पांडेय) कोतवाली देहात के भरथीपुर गांव मे सिलेंडर में रेगुलेटर लगाकर जलाते ही आग लग गयी । जिसकी चपेट मे आकर पूरा घर धू धू कर जलने लगा । आधे घंटे तक सिलेंडर व पूरा घर जलता रहा गांव मे अफरा तफरी मच गयी । पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई।
देहात कोतवाली के भरथीपुर तिवारीपुर निवासी राम मिलन गुप्ता आज नया गैस सिलेंडर भराकर ले गये शाम पांच बजे वह रेगुलेटर लगाकर जैसे ही खाना बनाने को गैस जलाऐ सिलेंडर के मुहाने पर आग लग गयी । आग लगते ही घर वाले बाहर निकलकर गुहार लगाने लगे ।लोग दौड़कर वहां पहुंचे तो कमरे मे गैस सिलेंडर जलते देख दूर हो लिऐ मौके पर प्रधान प्रतिनिधि डीएम मिश्र शिवम तिवारी, शिकारी पंडित पिंटू गुप्ता व दो तीन अन्य पहुचकर कंबल व चद्दर भिगोकर सिलेंडर पर डाले फिर भी आग बढती ही रही तो पचासो बोरी बालू डालकर सिलेंडर को ढक दिया गया लेकिन आग बेकाबू ही रही। आधे घंटे बाद सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक पूरा गांव एकत्रित हो गया था तथा आस पास के घरो के लोग भी बिस्फोट के डर से घर छोडकर भाग निकले थे। फायर कर्मियों ने बडी मशक्कत के बाद किसी तरह सिलेंडर की आग को बुझाने मे सफलता पायी । तब आस पास के लोग घरो मे पहुंचे।