Bhaskar News Agency
Nov 17, 2019
- ग्रामीणों के दौड़ाने पर फायरिंग करते हुऐ भागे।
- कोतवाली देहात के सातनपुर की घटना।
सुलतानपुर (शिव पांडेय)कोतवाली देहात के सातनपुर गांव के एक घर में शुक्रवार की रात को आधा दर्जन सशस्त्र बदमाश एक घर पर छत के सहारे घुसकर धावा बोल दिया। कुछ महिलाओं को कमरे मे बंदकर सास बहू को जमकर पीटा तथा बक्सा व बैग लेकर फायरिंग करते हुऐ भाग निकले।
शुक्रवार की देर रात करीब ग्यारह बजे कोतवाली देहात के सातनपुर गांव में रतीपाल मिश्र के घर बदमाश दीवार फांदकर छत के सहारे आंगन में जा पहुंचे। बदमाश आंगन में पहुंचकर रतीपाल की बड़ी पुत्रवधू मोनिका मिश्रा और पुत्री विभा मिश्रा के कमरे को बाहर से सिटकिनी बंद कर दिया। फिर छोटी बहू पूजा मिश्रा के कमरे से अटैची बैग व लोहे का बक्सा लेकर जाने लगे खटपट की आवाज से बहू पूजा तथा तीन साल की बेटी आस्था जाग गयी तो घर मे घुसे तीनो बदमाशों से भिड़ गयी बदमाश बहू को लात घूंसे तथा जात के हंथौड़े व कट्टे की बट से पीटकर घायल कर दिऐ तथा बक्सा लेकर दरवाजा खोलकर भाग निकले । आवाज सुनकर कमरे मे बंद बहू व बेटी ने नलकूप पर सोने गये ससुर रतीपाल मिश्रा तथा सासू अशोका देवी को फोन से जानकारी दी तो दोनो लोग घर की ओर गुहार लगाते भागे। रास्ते मे मिले बदमाशों को रतीपाल लाठी लेकर दौड़ा लिया तो बदमाशों ने रतीपाल पर कट्टे से फायरिंग किया लेकिन वह बाल बाल बच गये। घर पहुंच अशोका देवी ने दरवाजा खोलकर बेटी व बहू को बाहर निकाला तथा घायल बहू को इलाज के लिऐ अस्पताल ले गये। तब तक ग्रामीणो की भीड़ जुट गयी थी । परिजनो के मुताबिक बदमाशों की संख्या छः से अधिक थी जिसमे तीन घर मे घुसे थे। अशोका देवी ने बताया कि बदमाश हमारे कमरे मे टिफिन मे रखा पंद्रह हजार नगदी व जेवरात तथा बहू के कमरे से बक्से व जेवरात सहित करीब दो लाख से अधिक के सामान ले जाने मे सफल रहे हैं। घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत मे हैं। रतीपाल के दोनो बेटे अनिरुद्ध व मिंटू बाहर परदेश मे रहकर कमाते हैं। मौके पर पहुंचे देहात कोतवाल शरद कुमार ने घटना की जांच पड़ताल कर मामला दर्ज करने व कारवायी की बात कही है। पुलिस के मुताबिक घटना संदेहास्पद है ।