Bhaskar News Agency
Oct. 14, 2019
फर्रुखाबाद(सौरव) फर्रुखाबाद के क्षेत्र के ब्लॉक राजेपुर में कार्ड वनबाने के चलते ग्रामीणों ने आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा अमृतपुर में मचाया शोर शराबा हो रहा था संवाददाता सौरव कुमार ने मौके का जायजा लिया और बताया परेशान ना हां आपका आधार कार्ड जल्द ही बना दिया जाएगा । तथा ऑपरेटरों को हिदायत दी कि ग्रामीणों का आक्रोश मरने से पहले इनका आधार कार्ड बन जाना चाहिए ऑपरेटरों ने कहा हम अपना काम तल्लीनता पूर्वक कर रहे हैं आपका सहयोग रहा तो हम जल्द ही सभी ग्रामीणों के आधार कार्ड बना देंगे । तथा आपके सहयोग से शांति भी बनाए रखेंगे आधार कार्ड ग्रामीण बैंक अमृतपुर में बनाए जा रहे हैं।