Bhaskar News Agency
Sep 17, 2019
फर्रुखाबाद/शाशाबाद(अंकित 4676)-फर्रुखाबाद जनपद के ब्लाक शमशाबाद के अंतर्गत ग्राम राजलामई पोस्ट किसरोली राजलामई मैं जो शाखा बैंक ऑफ इंडिया की है उसमें आधार केंद्र है जहां पर आधार बनाए जाते हैं और उसका संशोधन होता है लेकिन पिछले एक माह से आधार केंद्र पर जब कोई जाता है तो उससे कह दिया जाता है कि 16 तारीख को आना और अपना डॉक्यूमेंट जमा कर देना लेकिन जब आज ग्रामीण बैंक में गए तो आधार बनाने वाले शोभित मिश्रा जी नहीं आए जिससे ग्रामीणों में रोष दिखने लगा क्योंकि आज भारी से भारी संख्या में लोग आधार बनवाने के लिए या संशोधन कराने के लिए आए थे बैंक में जब पूछताछ की तो बैंक कर्मचारियों ने बताया की अभी आ रहे हैं लगभग 2:00 समथिंग लोगों ने उनका वेट किया और फिर चले गए!