Bhaskar News Agency
Oct. 04, 2019
आगरा (प्रियेश अग्निहोत्री 4658) आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में शुक्रवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मार दी। गोली लगने से घायल दुकानदार को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।
एत्माद्दौला के पवन बिहार निवासी सर्वेश कुमार की क्षेत्र में ही कॉस्मेटिक की दुकान है। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे वो दुकान पर बैठे थे। तभी बाइक सवार दो युवक आए। इनमें से एक ने तमंचे से सर्वेश को गोली मार दी। उसके कमर में गोली लगी है।
दिनदहाड़े सरेबाजार हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल दुकानदार को मेडिकल कॉलेज लेकर आई। वहीं घटना के पीछे रंजिश की आशंका जाहिर की गई है। पुलिस जांच कर रही है।