Bhaskar News Agency
Nov 26, 2019
आगरा फतेहाबाद (प्रियेश अग्निहोत्री) आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित रिलेक्स स्पा का मालिक वीरेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में उसने देह व्यापार से जुड़े चार और स्पा संचालकों के नाम लिए हैं। इसके बारे में पुलिस जांच में जुट गई है।
18 नवंबर की शाम को पुलिस और प्रशासन की टीम ने देह व्यापार की सूचना पर फतेहाबाद रोड स्थित अफरोज के दो स्पा फ्रीडम स्पा, वीरेंद्र उर्फ वीरू उर्फ नेता का रिलेक्स स्पा और सचिन का रिवल स्पा पर छापा मारा था।
दो स्पा से 19 युवती और छह ग्राहक पकड़े गए थे। दो स्पा के मालिक सचिन और वीरू फरार हो गए थे। वीरेंद्र गोबर चौकी का रहने वाला है। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया ह