आंगनबाड़ी केन्द्र के औचक निरीक्षण में अनियमित्ता पाये जाने पर सी0डी0पी0ओ0, कार्यकत्री एवं ए0एन0एम0 का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये-मुख्य विकास अधिकारी

Bhaskar News Agency

Oct. 01, 2019
हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय बावन (जगदीशपुर में स्थित) का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने अपने निरीक्षण में क्लासरूम, रसोईघर, शौचालय, छात्रावास का निरीक्षण किया गया तथा बच्चो एवं अध्यापकों की उपस्थिति चेक की गयी। विद्यालय में पंजीकृत 100 बच्चों के सापेक्ष मौके पर 90 बच्चे उपस्थित पाये गये। विद्यालय की रंगाई पुताई काफी दिनों से नही हुई थी। इस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित वार्डेन अशरफ रानी द्वारा अवगत कराया गया कि उनके पास पुताई की धनराशि उपलब्ध है तथा बरसात के बाद पुताई करा दी जायेगी। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने 30 अक्टूबर तक पुताई कराते हुए फोटोयुक्त अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने अपने निरीक्षण में पाया कि विद्यालय में विज्ञान एवं गणित के अध्यापक नही है। इस सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित विषयों के अध्यापकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। मौजूद स्टाफ द्वारा गैस की समस्या बताई गयी। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को नियमित गैस आपूर्ति की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। रसोईघर का निरीक्षण करते हुए ब्रांडेड मसालो का प्रयोग करने के निर्देश दिये गये। उन्होने पोषण वाटिका संचालित करने, मीना मंच की गतिविधियां नियमित रूप से कराने के निर्देश दिये, तथा बच्चो को प्रतिदिन कुछ समय लाइब्रेरी बनाकर स्वःअध्ययन कराने के निर्देश दिये। मौके पर अशरफ रानी वार्डेन एवं इन्द्रपाल सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी बावन उपस्थित रहे।
इसके उपरान्त प्राथमिक पाठशाला सिलवारी एवं आंगनबाड़ी केन्द्र सिलवारी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। अध्यापक द्वारा स्टाफ रजिस्टर न दिखा पाने एवं विद्यालय के एम0डी0एम0 सेड का प्रयोग बच्चों के भोजन हेतु न करने पर कड़ी आपत्ति करते हुए तत्काल प्रयोग करने के निर्देश दिये। शौचालय निरीक्षण में नियमित सफाई का अभाव पाये जाने पर उपस्थित अध्यापको को कड़ी फटकार लगाते हुए नियमित सफाई कराने के निर्देश दिये। विद्यालय में पंजीकृत 180 बच्चों के सापेक्ष मात्र 108 बच्चें उपस्थित पाये गये। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी को उत्तदायित्व निर्धारित करने के निर्देश दिये।
आॅगनबाड़ी केन्द्र पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वनज मशीन चेक की गयी तथा एक बच्ची मांशी का वनज कराकर देखा गया। इस केन्द्र में विद्युतीकरण नही पाया गया। इस पर तत्काल विद्युतीकरण कराये जाने के निर्देश दिये गये। टीकाकरण के विषय में पूॅछने पर कार्यकत्री सुमनलता द्वारा अवगत कराया गया कि 27 बच्चों एवं 05 किशोरियों का टीकाकरण किया गया है। निरीक्षण में पाया गया कि केन्द्र पर 110 बच्चे पंजीकृत है परन्तु टीकाकरण 27 बच्चों का ही हुआ है। इस सम्बन्ध में कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए शत प्रतिशत टीका पूर्ण होने तक सम्बन्धित सी0डी0पी0ओ0, कार्यकत्री एवं ए0एन0एम0 का वेतन रोकने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये गये। निरीक्षण के समय जिला कार्येक्रम अधिकारी बुद्वी मिश्रा उपस्थित रही।