अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट बेच रहा बाहर की दवाई

Bhaskar News Agency

Sep 18, 2019

फर्रुखाबाद/कायमगंज(रवि कुमार राजपूत4703)-कायमगंज राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल कहने को तो मरीजों को मुफ्त में इलाज व दवा देने के लिए खोला गया लेकर यहां यहां पर तैनात फार्मासिस्ट मरीजों को प्राइवेट दवा देकर अपनी जेबों को भरता है। मामला आज मंगलवार को उस समय देखने को मिला जब एक मरीज अपने इलाज की दवा लेने होम्योपैथिक सीएससी कायमगंज में आया था ।फार्मासिस्ट राम प्रकाश राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में तैनात है मरीजों को यह प्राइवेट तौर पर देखते हैं बाद में वहीं पर उन्होंने प्राइवेट तौर पर स्टोर भी बना रखा। है जब मरीज उनको रुपए अदा कर देता है तो वह स्टोर से दवा निकाल कर मरीज को दे देते हैं ।कहने को तो राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय गरीब लोगों के मुफ्त में इलाज व दवाइयां उपलब्ध कराने को खोला गया है लेकिन वहां पर तैनात फार्मासिस्ट अपनी मनमानी से उन मरीजों को लाभ न पहुंचाकर कहने को तो राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय गरीब लोगों के मुफ्त में इलाज व दवाइयां उपलब्ध कराने को खोला गया है लेकिन वहां पर तैनात फार्मासिस्ट अपनी मनमानी से उन मरीजों को लाभ न पहुंचाकर अपना चिकत्सीय धंधा बना लिया है ।