Bhaskar News Agency
Nov 26, 2019
सुल्तानपुर (शिव पांडेय) सीओ लाल चंद्र चौधरी के निर्देशन में थानाध्यक्ष आकाश सिंह ने बल्दीराय थाना क्षेत्र के गोमती नदी के मिठनेपुर घाट के निकट स्थित गांव से मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 20 लीटर अवैध शराब की खेप व तीन कुन्तल लहन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता पायी है।पुलिस ने दोपहर को लहन व उपकरण को मौके पर नष्ट कराने मे सफल रही है।बल्दीराय दारोगा विकास गौतम,दारोगा महेंद्र कुमार,सचिव मौर्य ,हेड कांस्टेबल कमलेश पटेल व शुभम ने मौके से गिरफ्तारी की है।पुलिस के कार्यवाही से अवैध शराब बनाने व बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।