Bhaskar News Agency
Sep 22, 2019
फर्रुखाबाद (लोधी मोहन)- एसडीएम ने पकड़ी खनन कर रही अवैध मिट्टी ट्रेक्टर ट्राली। सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी खनन माफिया अपनी हरकतों से नहीं आ रहे बाज रात के अंधेरे में शुरू होता है अवैध मिट्टी खनन का कारोबार अवैध खनन करने वालों की थाने व चौकियों में है अच्छी सेटिंग खनन करने वाले भाजपा के किसी विधायक,या नेता से है जुड़े हुए । एसडीएम ने रात में अवैध खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा। अवैध खनन करने वाले लगे हुए हैं ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ाने के चक्कर में मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के याकूतगंज चौकी का है।।