Bhaskar News Agency
Nov 03, 2019
- आमने सामने हुई भिडँत मे वाहनो के उडे परखच्चे।
सुलतानपुर (शिव पांडेय) सोमवार की शाम अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर कोतवाली देहात थाने के ओदरा गांव के निकट डीसीएम व कार की आमने सामने टक्कर मे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
कोतवाली देहात के ओदरा गांव में सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर टांटिया नगर गोमती नदी पुल के पास मवेशियों से लदी डीसीएम व यात्रियों से भरी एक कार की आमने सामने जोरदार भिड़त हो गई है। जिसमें डीसीएम अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गई। इस भयानक सड़क हादसे में कार सवार कुल 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जोरदार भिड़ँत में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वाहन में फंसे मवेशियों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला जा रहा है । सूचना पर घटनास्थल पर बगल ही मौजूद पहुंची गोसाईगंज और कोतवाली देहात पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिनको स्थानीय लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया है।देहात कोतवाल शरद कुमार ने बताया कि डीसीएम व डिजायर की टक्कर हुई है दो लोग गंभीर रूप से घायल हुऐ हैं । घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है।