Bhaskar News Agency
Oct. 25, 2019
फर्रुखाबाद (विश्व प्रताप सिंह) ब्लाक राजेपुर में भगवान कुबेर भंडारी जी की धन वर्षा को बरसाने वाले का आज पर्व मनाया जा रहा है ! आज के दिन छोटे बाजारों में भी दिखा बहुत अधिक खरीदारी का माहौल देखने को मिला ! बाज़ार में परचून की दुकानों पर बहुत अधिक मात्रा में लोगों की भीड़ नजर आ रही थी ! अमृतपुर के पास राजपुर के बाजार में कुछ इस तरह दुकानदारों ने अपनी दुकानों को सजा रखा था ! आस -पास के लोगों की कतार लगी हुयी थी व पैर रखने की भी जगह नहीं थी ! अमृतपुर एस. ओ ने लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी को समझते हुए फ्लैग मार्च भी किया!