अमृतपुर एस.ओ  ने लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी को समझते हुए फ्लैग मार्च निकाला

Bhaskar News Agency

Oct. 25, 2019

फर्रुखाबाद (विश्व प्रताप सिंह) ब्लाक राजेपुर में भगवान कुबेर भंडारी जी की धन वर्षा को बरसाने वाले  का आज पर्व मनाया जा रहा है ! आज के दिन छोटे बाजारों में भी दिखा बहुत अधिक खरीदारी का माहौल देखने को मिला ! बाज़ार में परचून की दुकानों पर बहुत अधिक मात्रा में लोगों की भीड़ नजर आ रही थी ! अमृतपुर के पास राजपुर के बाजार में कुछ इस तरह दुकानदारों ने अपनी दुकानों को सजा रखा था ! आस -पास के लोगों की कतार लगी हुयी थी व पैर रखने की भी जगह नहीं थी ! अमृतपुर एस. ओ  ने लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी को समझते हुए फ्लैग मार्च भी किया!