Bhaskar News Agency
Oct. 10, 2019
हरदोई- जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय निरीक्षण के दौरान स्टाम्प पेपर, डाबल लाक एवं अन्य संबंधित सभी अभिलेखों को बारीके से देखने के बाद हस्ताक्षर किये तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी कंचन भारती से कहा कि कोषागार से सम्बन्धित महत्वपूर्ण अभिलेखों को समय-समय पर स्वयं भी देख लें। निरीक्षण के दौरान कम्प्यूटर रूम में हो रहे निर्माण कार्य तथा पंेशनरों के बैठने के लिए बने हाल को देखा तथा पटलों पर जाकर भी कोषागार कर्मचारियों कार्यो के बारे में जानकारी ली तथा कोषागार कार्यालय में आये कुछ पेंशनरों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली और निस्तारण के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी से कहा।