Bhaskar News Agency
Nov 05, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)एचसीएल फाउंडेशन और उ प्र बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में Open Educational Resource के बेसिक शिक्षा विभाग में निर्माण, संकलन और प्रयोग पर आधारित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन एचसीएल सिटी लखनऊ में हुआ। जिसमे निदेशक बेसिक शिक्षा सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह,अपर निदेशक ललिता प्रदीप, सहायक शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन व हरदोई के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव के साथ नीति आयोग के डिप्टी एडवाइजर हर्षित मिश्रा और एनसीईआरटी के एचओडी प्रोफ़ेसर पी के चौरसिया की गरिमामयी उपस्थिति में विभिन्न जिलों से आये 42 कम्प्यूटर विशेषज्ञ शिक्षक उपस्थित रहे। जिसमे हरदोई से मास्टर ट्रेनर राधेश्याम दीक्षित,आकांक्षा सिंह तोमर, डॉली सिंह, प्रतीक अस्थाना धीरेन्द्र प्रताप सिंह, संदीप श्रीवास्तव और ऋषिदेव यादव ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आमंत्रित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने जनपद में आईसीटी में हो रहे नवाचारों को साझा किया जिसमें सुपर हंड्रेड टीम निर्माण, सभी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में LED टीवी की उपलब्धता जैसे प्रयासों को भी साझा किया जिसकी सभी ने सराहना की। 75 जिलों में केवल हरदोई बीएसए ही इस कार्यक्रम में आमंत्रित थे। विभाग ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेज को ले कर एक बड़ी तैयारी कर रहा है जहाँ पर शिक्षकों और बच्चों को एक ही स्थान पर लाभान्वित किया जा सके। कार्यशाला के द्वितीय दिवस में प्रतिनिधित्व करने का अवसर जिले के आईसीटी मास्टर ट्रेनर राधेश्याम दीक्षित को मिला जिसमे उन्होंने सभी विशेषज्ञों के फ़ीडबैक को एकत्र करके श्रेणीबद्ध किया और सभी के साथ साझा किया। एचसीएल के तकनीकी सहयोग से विभाग ने अपना स्वयं का ओपन एडुकेशन रिसोर्स प्रोग्राम लांच कर दिया है जिसमे एचसीएल फाउंडेशन के हरदोई के अधिकारी योगेश कुमार और आशीष सिंह आदि की विशेष भूमिका रही।