Bhaskar News Agency
Nov 13, 2019
- पुलिस अधीक्षक से परिवारीजनो ने की गुहार।आरोपी दे रहे जानमाल की धमकी
सुल्तानपुर (शिव संकर पाण्डेय) कोतवाली देहात पुलिस महिलाओं के मामले में लचर कारवायी को लेकर फिसड्डी साबित हो रही है।अपहृत युवती का बीस दिन बाद भी पुलिस मेडिकल नही करा सकी है। पीड़ित परिजनों ने अधिकारियों के चक्कर लगाकर मेडिकल की मांग की है वही आरोपी जानमाल की धमकी दे रहे हैं।
देहात कोतवाली मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक गांव निवासी पिता 19 सितंबर को थाने में नामजद तहरीर देकर अपनी नाबालिग किशोरी के अपहरण की आशंका की गुहार पुलिस से लगाई थी। पुलिस ने पांच दिन बाद 23 सितंबर को मामले में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कर पीड़ित परिवार को कारवायी का भरोसा दिया। परिवारीजन की दौड़ भाग व लोकेशन के बाद 22 अक्टूबर को आजमगढ के हाजा थाने की पुलिस ने किशोरी के मोबाइल से उसकी लोकेशन पता की तो स्थानीय पुलिस ने किशोरी को बरामद करने मे सफलता पायी। किशोरी के पिता ने पड़ोस के ही आजाद कुंदन, जिखर व अमीर खान को मामले मे नामजद करते हुऐ अपनी पुत्री के अपहरण व विक्री किऐ जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने किशोरी की बरामदगी के बाद बीस दिन बीतने पर भी अभी तक चिकित्सीय परीक्षण नही कराया है जबकि 164 के बयान मे किशोरी ने अमीर खान पर आरोप मढे हैं कि वह उसके मुह मे कपडा ठूसकर बेहोश कर कही ले गया तथा होश आने पर वह बताया कि तुम बनारस मे हो और यहां गायिका बनने आयी हो। बरामदगी के समय किशोरी खून से लथपथ व वेहोश मिली थी । 11 नवंबर को पीड़ित किशोरी के पिता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार पर पुत्री का चिकित्सिय परीक्षण कराऐ जाने की मांग की है।