अपर पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण मिली कई खामियां

Bhaskar News Agency

Oct. 13, 2019

फर्रुखाबाद(संजीव कश्यप)- नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज स्थित थाने में आज अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने थाने में पहुंचकर थाने की जर्जर बिल्डिंग को देखा और बताया इस बिल्डिंग का प्रस्ताव पास हो गया है जूनियर इंजीनियर से लागत प्रमाणित हो गई अब शासन से जल्द से जल्द पैसा उपलब्ध कराया जाएगा जिससे कि नया थाना बन सके उसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय का निरीक्षण किया सभी रजिस्टर देखने के बाद माल खाना चेक किया उसके बाद हवालात कंबल कंडोम पाय गए जिसके लिए वीआरआई से बात करके कंडम सामान को बदलने के लिए आर आई को बताया गया उसके बाद अपर पुलिस अध्यक्ष ने दरोगा भभूति प्रसाद से पिस्टल से फायर करवा के देखा तथा थाना प्रभारी निरीक्षक से एंटी राइटगन से फायर करवा कर देखा उसके बाद थाने के मुंशीचंद जी से भी राइफल से फायर करवाएं और सिपाहियों से भी फायर करवाए सभी असलाह चेक करके खराब असलाह को बदलने के लिए बात कही वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने महिला थाने के कांस्टेबल सोनी गौतम को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रजिस्टर तथा अच्छे रखरखाव के लिए प्रोत्साहित कर उच्चाधिकारी को पुरस्कृत करने के लिए लिखा तथा अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया जल्द से जल्द थाना को नया रूप दे दिया जाएगा इसके लिए शासन से पैसा आवंटन होने ही वाला है इस मौके पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह तथा थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पांडे, दरोगा विनोद कुमार, दरोगा मुनेंद्र सिंह, अजीत शर्मा सहित सभी स्टाफ को अच्छा काम करने की वाहवाही की!।