अपराधियों ने पहले रोकी स्कूटी, और फिर गोलियों से भून डाला

Bhaskar News Agency

Nov 24, 2019

कन्नौज (ताहिर) बाइक सवार अपराधियों ने स्कूटी सवार 38 वर्षीय प्रवीण कुमार को पहले रोका था। फिर कुछ सेकेंड बात की और इसके बाद अपराधियों ने करीब से ताबड़तोड़ गोलियां मार दी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि अब तक की जांच में हत्या में दो अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। पुलिस उनकी पहचान कर चुकी है। गिरफ्तारी के लिए छापा मारा जा रहा है। मोबाइल का डिटेल और फुटेज खंगाल रही पुलिस पुलिस ने मृतक की जेब की तलाशी ली गई, लेकिन कोई आईडी नहीं मिली। एक मोबाइल पुलिस के हाथ लगा है। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि अब की जांच में पता पता चला कि है मृतक मूल रुप से नालंदा के बेना थाना क्षेत्र के पैठाना गांव के रहने वाले थे। पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि आखिर वह किस डॉक्टर के यहां काम करता था? स्कूटी के नंबर के आधार पर आरटीओ ऑफिस से भी पुलिस जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को फुटेज में दो बदमाश दिखे हैं। दोनों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। वारदात में और अपराधियों के शामिल होने की बात से पुलिस इन्कार नहीं कर रही है। रेकी के बाद की गई हत्या पुलिस करीब तीन घंटे तक घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ करते रही। पुलिस ने वहां से गुजरने वाले ऑटो चालक से भी पूछताछ की। घटनास्थल के पास दो सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी पुलिस खंगाल चुकी है। इसमें बदमाशों का चेहरा स्पष्ट नहीं आया है। पुलिस की मानें तो जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया है उससे स्पष्ट है अपराधियों ने रेकी की। बाइक खड़ी कर कुछ दूरी तक पैदल आए अपराधी स्थानीय लोगों का कहना था कि वारदात सुबह करीब सात-साढ़े सात बजे के बीच की है। लगातार गोलियां चलने की आवाज सुन कुछ लोग घटनास्थल तक पहुंचे। तब दो अपराधी पैदल ही नब्बे फीट रोड पर भागते देखे हुए देखे गए। जो कुछ दूरी पर खड़ी दो बाइक पर सवार हुए और फरार हो गए। दो हेलमेट लगाए हुए थे और दो के हाथों में हथियार था। अवैध संबंध की बात से इन्कार नहीं कर रही पुलिस पुलिस सूत्रों की मानें तो अब तक की जांच में प्रॉपर्टी या अन्य कोई विवाद की बात सामने नहीं आई है। पुलिस अवैध संबंध की बात से इन्कार नहीं कर रही है और इस बिंदु पर भी तफ्तीश कर रही है।