Bhaskar News Agency
Nov 30, 2019
सुलतानपुर (विमलेश कुमार दूबे ) सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर ब्लॉक के हरथुआ बभानपुर ग्राम में घायल अवस्था में नीलगाय पड़ी थी जिस पर ग्राम के ही पवन गुप्ता पुत्र राधेश्याम की नजर पड़ी पवन ने अपने खर्च से बेजुबान का इलाज शुरू किए और जिनकी पहल पर बन बिभाग की टीम और अखंडनगर ब्लॉक के पशु डॉक्टर अपनी टीम के साथ मौके पर आकर बेजुबान नील गाय का सही रूप से इलाजकिया गया!