Bhaskar News Agency
Sep 27, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकांत पाठक)श्री एस0पी0कालेज छिबरामऊ में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में विधायक आशीष सिंह आशू एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के तहत सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने घर के साथ ही अपने मोहल्ले, गांव एवं नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें और अन्य लोगों को भी इसके लिए पे्ररित करें। उन्होने कहा कि इसके साथ नमामि गंगे के अन्तर्गत गंगा घाटों पर विशेष ध्यान देकर सफाई रखें और घाट पर आने वाले लोगों को भी गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल रखने हेतु जागरूक करें। विधायक ने कहा कि आज के कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषि क्षेत्र में आय दोगुनी करने के सम्बन्ध में जो महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है उसका पालन करते हुए अपनी आय दोगुनी करे अपने भविष्य को उज्जवल बनायें तथा गंगा स्वच्छता के सम्बन्ध में जो जानकारी दी गयी है उसका पालन करें और गंगा तटों को स्वच्छ रखें तथा प्लास्टिक का प्रयोग किसी कीमत पर न करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के तहत जनपद में विशेष सफाई अभियान चलाकर मोहल्ले, गांव एवं नगरों को साफ-सफाई कराई जा रही है और इसमें सभी विभागों तथा संस्थाओं के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। उन्होने कहा कि गंगा तटों को निर्मल बनाने के लिए नमामि गंगे के तहत विभिन्न संस्थाओं द्वारा सहयोग किया जा रहा है और राजघाट पर पक्का घाट बनाने के सम्बन्ध में प्रयास किया जा रहा हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग सप्ताह में एक दिन अपने मोहल्लें, गांव एवं नगर को स्वच्छ बनाने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाये और इसमें आम जनमानस का सहयोग लें। कार्यक्रम में नमामिं गंगे के क्षेत्रीय संयोजक अशोक कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि गंगा घाटों एवं गंगा में किसी प्रकार का कूड़ा करकट एवं प्लास्टिक एवं पूजापाठ की सामग्री एवं जले शवों अवशेष न फेेकें और न ही किसी को ऐसा करने दें, तभी गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम में वेस्ट मैनेजमेन्ट की उपयोगी जानकारी पीएस ओझा, शून्य बजट कृषि की जानकारी विवके त्रिवेदी, इन्वायरमेन्ट स्पेशलिस्ट के सम्बन्ध में डा0 शेफाली तथा मिशन फार क्लीन गंगा के सम्बन्ध में इश्हाक अहमद द्वारा उपस्थित जनसमूह को विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में विधायक, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अशोक सिंह ने स्वच्छता के सम्बन्ध में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के विजयी छात्र-छात्राओं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे एवं स्वच्छ गंगा अभियान में विशेष सहयोग करने वाले अध्यापकों को वन विभाग की ओर से प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में लखीमपुर खीरी की सांस्कृतिक पार्टी प्रयास द्वारा स्वच्छता एवं नमामिं गंगे विषय पर नुक्कड़ नाटक आदि की मनमोहक प्रस्तुत पेश की गयी। कार्यक्रम में विधायक ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं आम जनमानस को गंगा को स्वच्छ रखने के सम्बन्ध में शपथ भी दिलायी। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ से आयी एलडी वैन के माध्यम से प्रदेश सरकार की उपल्बधियों एवं स्वच्छता ही सेवा के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, मुख्य चिकित्साधिकारी एसके रावत, डीएफओ राकेश चन्द्रा, डीडी कृषि डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, नगर पालिका परिषद मल्लावां, बिलग्राम एवं कुरसठ के अधिशासी अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी अध्यापक, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अस्थाई पशु आश्रय स्थल बिलग्राम के निरीक्षण के दौरान पशुओं की सख्या, भूसा व हरा चारा, टीन शेड, समर सेबुल आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि पशुओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराये और प्रतिदिन होने वाली कार्यवाही को रजिस्टर पर अंकित करायें। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुसार लोगों को पशु आश्रय से पशु ले जाकर पालने हेतु पे्ररित करें तथा उन्हें बताये कि एक पशु पालने पर उन्हें नौ सौ रूपया प्रतिमाह मिलेगा।
इसके बाद जिलाधिकारी ने विभिन्न विद्यालयों एवं नगर पालिका परिषद बिलग्राम की ओर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और नगर की सड़कों आदि में सफाई रखने हेतु लोगों को पे्ररित करने के लिए समाज सेवियों, अधिकारियों के साथ दुकानों एवं सड़क पर पड़े कूड़े को उठाया तथा दुकानदारों से प्लास्टिक न प्रयोग करने की सलाह देने के साथ दुकानों के बाहर कूड़ादान रखने की सलाह दी तथा नगर के सुभाष पार्क का निरीक्षण किया तथा पार्क को और विकसित करने के साथ सुन्दर बनाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिये। इसके साथ ही उन्होने नगर पालिका परिषद बिलग्राम का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी बिलग्राम, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि मौजूद रहीं।