भास्कर न्यूज़ एजेंसी
20 सितंबर 2022
*अनुसूचित जाति बच्ची को विद्यालय टेंगनहा में पढ़ाने से किया गया मना शिसक-शिसक कर मिडिया से कि शिकायत*
*भास्कर संवाददाता दिनेश कुमार की खास रिपोर्ट*
जिला गोण्डा के करनैलगंज के टेंगनहा प्राथमिक विद्यालय से बड़ी ख़बर
प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रही बेटी अनुसूचितजाति को शिक्षका ने भगाया
शिक्षका पूजा द्वारा बच्ची को चमार बता कर विद्यालय में पढ़ाने से किया मना
विद्यालय टेंगनहा में कार्यरत शिक्षका पूजा पर अभिभावक भगवान प्रसाद ने लगाया गम्भीर आरोप
अभिभावक भगवान प्रसाद ने बताया कि हम अनुसूचित जाति के हैं इसी लिए मेरे बेटी सोनिया को किया गया विद्यालय से बाहर
अभिभावक के पूछताछ करने पर शिक्षका पूजा ने जेल कराने की दी धमकी
पीड़ित अभिभावक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोण्डा से कि है शिकायत
पीड़ित विद्यार्थीनी सोनिया ने मिडिया के सामने फूट-फूट कर रो पड़ी और विद्यालय से भगाने का लगाया बड़ा आरोप
पीड़ित नाबालिग बच्ची ने कहा कि हमें चमार जाति होने के कारण भगाया गया है विद्यालय से बाहर
उत्तर प्रदेश में नहीं सुरक्षित है छोटी जातियों के लोग नहीं मिल पा रहा उनका अपना उचित अधिकार
बेटी पढ़ाओ योजना के नाम को लांछन लगाने का काम कर रही है सरकारी विद्यालय की शिक्षका पूजा
शिकायत के बाद भी कुम्भकरण की नींद में सोये हुऐ है गोण्डा के सम्बंधित विभाग के आला अधिकारी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ऐसे लापरवाह शिक्षका पूजा पर करेगी बड़ी कार्रवाई या जांच के बाद ठंडे बस्ते में रख दिया जायेगा शिकायतीपत्र