अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा

Bhaskar News Agency

Dec 08, 2019

सुलतानपुर अखण्डनगर (विमलेश कुमार दूबे) मोतिगरपुर दोस्तपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलट गयी। ट्रक का नंबर यू पी 65 ए आर8599 है। गाड़ी मालिक सभाजीत पुत्र फागूराम पाल , पारस पट्टी थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर के निवासी हैं । गाड़ी मालिक स्वयं सीमेन्ट से लदी ट्रक लेकर मोतिगरपुर की तरफ से जा रहे थे। भरथुआ दोस्तपुर नाले के पास , सामने से दौड़ती हुई आ रही एक भैंस को बचाते हुए ट्रक खाई में पलट गई । ड्राइबर और मजदूर को कुछ चोटे आयी ।