Bhaskar News Agency
Dec 08, 2019
सुलतानपुर अखण्डनगर (विमलेश कुमार दूबे) मोतिगरपुर दोस्तपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलट गयी। ट्रक का नंबर यू पी 65 ए आर8599 है। गाड़ी मालिक सभाजीत पुत्र फागूराम पाल , पारस पट्टी थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर के निवासी हैं । गाड़ी मालिक स्वयं सीमेन्ट से लदी ट्रक लेकर मोतिगरपुर की तरफ से जा रहे थे। भरथुआ दोस्तपुर नाले के पास , सामने से दौड़ती हुई आ रही एक भैंस को बचाते हुए ट्रक खाई में पलट गई । ड्राइबर और मजदूर को कुछ चोटे आयी ।