Bhaskar News Agency
Sep 22, 2019
फर्रुखाबाद/शमशाबाद( देवेंद्र कुमार)- ग्राम खजुरिया पोस्ट अजमतपुर की ग्राम पंचायत कुआं खेड़ा वजीर आलम खान के प्रधान अर्चना देवी ने अपनी पंचायत में जितने भी शौचालय बनवाए हैं उन शौचालय में सेम ईट लगवाई है और पूरे एक शौचालय में 2 बोरी केवल सीमेंट लगाने का आर्डर दिया है और वह शौचालय 6 महीने में खराब हो जाता है और सारा रुपए यह प्रधान ही ले लेते हैं जब प्रार्थी ने कहा कि मेरे ₹12000 की चेक मेरे को दे दो मैं स्वयं अपना शौचालय बनवा लूंगा तो उन्होंने चेक काटने से साफ इनकार कर दिया ।