Bhaskar News Agency
Oct. 30, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र एस0के0 भगत ने आज जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बैरिकों में बन्द वृद्व बीमार बंदियों के बारे में जेल अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह यादव से कहा कि इन बंदियों का ईलाज सुचारू रूप से कराया जाये और अधिक बीमार बंदियों को जांच के लिए लखनऊ भेजें तथा बंदियों एवं बैरिंको की समय-समय पर सघन तलाशी ली जाये। इसके उपरान्त उन्होने पाकशाला जाकर वहां बंदियों के लिए बन रहे भोजन की गुणवत्ता को देखा तथा निर्देश दिये कि बंदियों को समय से भोजन आदि की व्यवस्था की जाये।
श्री भगत ने जेल के चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया तथा बीमार बंदियों से वार्ता कर डाक्टरों को निर्देश दिये कि बीमार बंदियों के स्वास्थ्य का नियमित परीक्षण करें और समय पर उचित दवायें आदि उपलब्ध करायें। इसके उपरान्त उन्होने स्टार ग्रामीण स्वरोजगार के तहत आचार, मुरब्बा, जैम, जैली आदि का 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बंदियों को प्रमाण पत्र वितरित किये तथा बंदियों से कहा कि यहां विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त करें और रिहा होने के बाद ईमानदारी से अपना व्यवसाय करें और समाज में सम्मान जनक स्थान बनायें। निरीक्षण के दौरान जेलर मृत्युंजय कुमार, सीओ सिटी विजय राणा आदि मौजूद रहे।