अधिकारी के ड्राइवर की शराब अधिक पीने से हुई मौत

Bhaskar News Agency

Oct 28, 2019

फर्रुखाबाद कमालगंज-( ऋषभ गुप्ता) थाना कमालगंज के ग्राम मोहनपुर निवासी रामचंद्र जाटव के 45 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार की अधिक शराब पीने से मौत हो गई। पेट में दर्द होने की शिकायत पर परिजन राकेश को ढाई बजे कमालगंज सीएससी ले गए डॉक्टर मान सिंह वर्मा ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। राकेश अतिरिक्त एसडीएम का ड्राइवर था राकेश के चार पुत्र हैं। परिजनों ने बताया कि राकेश बीते दिन से काफी शराब पी रहा था एक माह पूर्व राकेश का एक्सीडेंट हुआ था डॉक्टर ने राकेश को शराब पीने से मना किया था।