Bhaskar News Agency
Nov 04, 2019
- दो घंटे बाद पहुचे रेलवे कर्मी बनाने मे जुटे।
सुलतानपुर (शिव पांडेय) लखनऊ वाराणसी हाईवे मार्ग पर स्थित हनुमानगंज रेलवे क्रॉसिंग के फाटक को बंद करते समय सुल्तानपुर से बनारस जा रही तेज रफ्तार ट्रक गेट में लगे बूम को तोड़ते हुए भाग निकला । बूम तोड़े जाने की सूचना केबिन मैन ने विभाग को दिया है ।
लखनऊ वाराणसी रेल मार्ग स्थित हनुमानगंज रेलवे क्रॉसिंग के फाटक को केबिन मैन संजीव कुमार बुधवार को दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर सुल्तानपुर की तरफ से ट्रेन के आने के संकेत पर बंद कर रहा था ।इसी बीच सुल्तानपुर से वाराणसी की तरफ जा रही ट्रक आर जे 14 जीजी 4054 गेट के बूम को तोड़ते हुए भाग निकला ।बूम टूटने से सुल्तानपुर से बनारस की तरफ जा रही मालगाड़ी को परमिशन सिग्नल के पास लगभग 25 मिनट तक के लिए रोकना पड़ा । क्रॉसिंग का बूम टूटने से जहां ट्रेनों का संचालन कासन से किया जा रहा है वहीं हाईवे मार्ग से गुजरने वाले वाहनों का संचालन चेन लगाकर किया गया है। दो घंटे तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी हुई है।