Bhaskar News Agency
Oct. 16, 2019
फर्रुखाबाद/नवाबगंज(संजीव कुमार)- नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर के सामने जसमई मार्ग पर के किनारे फूल सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम करनपुर के खेत में एक अज्ञात महिला का शव ग्रामीणों ने देखा ग्राम बीसलपुर बांगर के ग्रामीण अपने ट्रैक्टर से फर्रुखाबाद से कोल्ड से आलू लेकर जा रहे थे उसी ट्रैक्टर पर कुछ लोग आलू की बोरियों के ऊपर बैठे हुए थे लोगों ने पड़ोस में हरिओम अग्निहोत्री के खेत में काम कर रहे लोगों को आवाज देकर बुलाया यह खबर एकदम जंगल में आग की तरह फैल गई आसपास के लोग मौके पर दौड़ने लगी तभी लोगों ने फोन द्वारा पुलिस को सूचना दी सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पांडे अपने दल बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की उसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पांडे ने अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दी उसके बाद उच्चाधिकारियों ने और फॉरेसिक टीम को निर्देश किया फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की जांच पड़ताल पुलिस शव के किनारे लगाए लौटे बैठाकर फॉरेंसिक टीम कर्मियों ने महिला के पास पड़ा पर्स तथा कुछ कपड़े भी बरामद किए महिला के पास पर्स में एक घड़ी एक मोबाइल की लीड बरामद हुई उसके बाद टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर हल्का के दरोगा भभूति प्रसाद के द्वारा महिला के शव का पंचनामा भरकर शव सील करके फतेहगढ़ विच्छेदन गृह के लिए खबर लिखे जाने तक भेजने की तैयारी की जा रही थी लेकिन कोई भी उच्चाधिकारी मौके पर नहीं आया थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पांडे हल्का के दरोगा भभूति प्रसाद दरोगा आशु कुमार दरोगा विनोद कुमार तथा फॉरेंसिक टीम यूनिट के सभी पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।