अज्ञात कारणों से उनके छप्पर में भीषण आग लग गई जिसमें भैस, गाय भेड़ बकरियों सहित लगभग 15 जानवरो के मरने सहित लाखो के नुकसान की खबर आ रही है

Bhaskar News Agency

Dec 07, 2019

सुलतानपुर (शिव पांडेय बल्दीराय तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित पूरे रमदनवा(नन्दौली) के निवासी रामलाल कोरी व श्यामलाल दोनो जो कि सगे भाई है ।बीती रात करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से उनके छप्पर में भीषण आग लग गई जिसमें भैस, गाय भेड़ बकरियों सहित लगभग 15 जानवरो के मरने सहित लाखो के नुकसान की खबर आ रही है जिससे परिवार में दुख का कोहराम मचा हुआ है व क्षेत्रीय लोगो का तांता ।उक्त घटना मौक़ाय वारदात पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिध शिवकुमार सिंह व राजस्व टीम मौके पर उपस्थित ।