अच्छी शिक्षा से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है- जिलाधिकारी

Bhaskar News Agency

Oct. 01, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकांत पाठक)वेणी माधवपीठ इण्टर कालेज के संस्थापक स्व0 बाबू राधे कृष्ण की पूर्ण तिथि पर कालेज के  वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ जिलाधिकारी पुलकित खरे ने स्व0 बाबू जी के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया तथा छात्राओं द्वारा आयोजित विज्ञान प्रर्दशनी का उद्घाटन फीता काट कर किया और छात्राओं द्वारा विज्ञान तथा बेकार पोलोथीन एवं अन्य सामग्री से बनाये गये माडलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर कालेज की छात्राओं ने वन्दे मातरम व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अपने आप को इसी तरह आगे बढ़ाये ंऔर कालेज की गरिमा को बनाये रखें। उन्होने कहा कि अच्छी शिक्षा से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है इसलिए शिक्षा को अग्रणी मानकर तथा शिक्षकों एवं अभिभावकों के बताये रास्ते पर चल कर अपनी मंजिल हासिल करें। कार्यक्रम में स्कूल प्रबन्धक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक सहित भारी संख्या में छात्रायें आदि मौजूद रही।