Bhaskar News Agency
Nov 05, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)राजकीय इण्टर कालेज हरदोई में 01 दिसम्बर से 05 दिसम्बर तक चले श्रीश चन्द्र मेमोरियल प्रादेशिक हांकी टूर्नामेन्ट में विभिन्न जनपदों की 14 टीमों द्वारा भाग लिया गया और जिसका फाइनल मैच आज बरेली व मुरादाबाद के बीच खेला गया जिसमें मुरादाबाद टीम ने एक गोल कर विजयी हासिल की। मुरादाबाद की विजयी टीम को सांसद जय प्रकाश रावत, विधायक नितिन अग्रवाल, जिलाधिकारी पुलकित खरे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से ट्राफी एवं 21 हजार की चेक तथा बरेली की उप विजेता टीम को ट्राफी व 11 हजार की चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सांसद ने विजयी टीम को बधाई देते हुए कहा कि जनपद के अधिक से अधिक छात्र/युवा हांकी खेल से जुड़े और नियमित अभ्यास कर इस खेल में जनपद का नाम बढ़ायें। नितिन अग्रवाल ने कहा अगले वर्ष हांकी टूर्नामेन्ट और भव्य स्तर पर आयोजित किया जायेगा और हांकी खेल से अधिक से अधिक छात्रों को जोड़ा जायेगा और जिला प्रशासन के माध्यम से शीघ्र ही नगर के आस-पास ही एक हांकी खेल मैदान विकसित किया जायेगा जिसमें जनपद के छात्र/युवा हांकी आदि खेलों का नियमित अभ्यास कर सकेगें। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शीघ्र ही खेल मैदान के लिए भूमि का चयन कर खिलाड़ियों के लिए हांकी खेल मैदान का निर्माण कराया जायेगा। उन्होने ने कहा कि इससे पहले भी पूर्व सांसद नरेश एवं विधायक नितिन अग्रवाल द्वारा स्टेडियम के खिलाड़ियों के वेट लिफिंटिग एवं अन्य खेलों के उपकरणों आदि के लिए अपनी निधि से धनराशि उपलब्ध कराई गयी है जिससे खिलाड़ियों को काफी सहयोग मिला है। टूर्नामेन्ट समापन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।