Bhaskar News Agency
Sep 02, 2019
गुरदासपुर- थाना दोरांगला के तहत पड़ते गांव बैंस में एक व्यक्ति ने जहरीली वस्तु निगलकर आत्महत्या कर ली। परिवार ने इसके पीछे राजनीतिक रंजिश का हवाला देते हुए गांव के अकाली सरपंच पर धमकाने का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान गांव बैंस के गुरदेव सिंह के रूप में हुई है। थाना दोरांगला में मृतक के भतीजे जरमनजीत सिंह के बयान के अाधार पर सरपंच हरपाल सिंह, उसके बेटे कंवरप्रीत सिंह के अलावा गुरभेज सिंह और जुझार सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
मृतक के भतीजे जरमनजीत सिंह की ओर से पुलिस को दिए बयान में कहा गया है कि उसके पिता हरदेव सिंह ने इस बार गांव के सरपंच का चुनाव लड़ा था। चुनावी रंजिश के चलते हुए झगड़े में उसके पिता इस समय जेल में हैं। शनिवार शाम को करीब 5 बजे वह चाचा गुरदेव के साथ खेतों में काम निपटा कर वापस लौट रहे थे। रास्ते में सरपंच हरपाल सिंह, उसका बेटा कंवरप्रीत सिंह सहित दो अन्य गुरभेज सिंह और जुझार सिंह ने उन्हें ताना मारते हुए कहा कि आप कहते हो कि सरकार हमारी है। हमें कोई पकड़ नहीं सकता, लेकिन हमने ताे हरदेव सिंह उर्फ देबा को जेल भेज ही दिया है और आपको भी जेल भेजकर छोड़ेंगे। वहीं, हमें मारने की धमकियां देकर जलील किया गया, लेकिन मैं चाचा को समझा बुझाकर घर छोड़ आया।