Bhaskar News Agency
Nov 26, 2019
सीतापुर (विमलेश मिश्रा) सीतापुर की तहसील महमूदाबाद की ग्राम पंचायत अंगेथुवा में पोखरा पावर हाउस के लैनमैन तथा जेई साहब की मिली भगत से गांव में हो रही है लाइट की चोरी इसीलिए लाइट की देखभाल में कर रहे हैं अनदेखा जिस तरह बताया जाता है कि अंगेथुवा गांव में लोग डाल रहे कटिया और खुलेआम लोग कर रहे हैं लाइट की चोरी आखिर क्यों कोई लाइट विभाग के कर्मचारी इन पड़ रही कटियों पर ध्यान नहीं दे रहा है
और गांव में पोल अर्थात खम्भे लगवना है तीन बार सर्बे होने के बावजूद भी अभी नहीं लगे खम्भे जिस तरह बताया जाता है कि लोग 40 से 45 मीटर केबिल लगाकर जला रहे बिजली और पोल अर्थात खम्भे अधिक पुराने होने की वजह से तथा एक पोल में 10 से 12 कनेक्शन होने की वजह से लाईन रोज पर रोज हो रही है खराब लोगों ने बताया है कि पावर हाउस में बीस फोन करने पर तथा मन्दिर में चढ़ावा चढ़ाने की भांति लैनमैनो को चढ़ावा चढ़ाने पर सधरती लाईन और पुरे गांव में मीटर फीड न होने के कारण तथा काफी रुपया खर्च के बाद भी मीटर नहीं फीड जिससे परेशान है जनता आखिर क्यों कोई अधिकारी अपनी मनमर्जी के हिसाब से कार्य कर रहे हैं और मोदी जी तथा योगी जी के निर्देशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां अब देखना यह है कि हर कोई अधिकारी अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से करते हैं
या नहीं !
विमलेश मिश्रा